कटनी – राज्य शासन के माध्यम से संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सामाजिक न्याय विभाग से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं से बीते अक्टूबर माह मे नगर निगम कटनी सीमांतर्गत पात्र नौ हजार 247 हितग्राहियों को 55 लाख 48 हजार 200 रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई है।नगर निगम के योजना प्रभारी श्री सनद विश्वकर्मा ने बताया कि माह अक्टूबर 2025 में नगर निगम सीमांतर्गत निवासरत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 2 हजार 824 हितग्राहियों को 16 लाख 94 हजार 400 रुपये प्रदान किये गए हैं। इसी तरह वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जिले के 2 हजार 204 हितग्राहियों को 13 लाख 22 हजार 400 रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के तहत 179 हितग्राहियों को 1 लाख 7 हजार 400 रुपये की राशि की पेंशन सहायता राशि का वितरण किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 43 हितग्राहियों को 25 हजार 800 रुपये की राशि का वितरण किया गया है। वहीं मानसिक बहुविकलांग पेंशन योजना स्कीम के तहत 259 हितग्राहियों को 1 लाख 55 हजार 400 रुपये, सामाजिक सुरक्षा वृद्धाश्रम पेंशन योजना के तहत 119 हितग्राहियों को 71 हजार 400 रुपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना के 61 हितग्राहियों को 36 हजार 600 रुपये, सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना स्कीम के तहत 1 हजार 165 हितग्राहियों को 6 लाख 99 हजार रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 261 हितग्राहियों को 1 लाख 56 हजार 600 रुपये, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 13 हजार 800 रुपये, तथा मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के तहत 2 हजार 109 हितग्राहियों को 12 लाख 65 हजार 400 रुपये की पेंशन राशि उनके बैंक खाते मे प्रदाय की गई। उल्लिखित सभी पेंशन योजनाओं में प्रति हितग्राही प्रतिमाह 600 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है । जबकि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
नगरीय सीमा के नौ हजार से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 55.48 लाख रुपये से अधिक की पेंशन राशि अक्टूबर माह में वितरित
1
/
41
श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज जी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ
बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया खाटू श्याम जी का जन्मदिन
बहोरीबंद में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
बहोरीबंद में विशाल दंगलका आयोजन वीडियो को पूरा देखें
बहोरीबंद मे हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया था दशहरा चल समारोह
जगह जगह हुआ हवन एवं भंडारे कार्यक्रम
तिगवा में विशाल दंगल का आयोजन 1225 कलसो की निकाली विशाल शोभा यात्रा
September 28, 2025
जगह जगह हुई दुर्गा प्रतिमा की स्थापना देखने उमढ रहा विशाल जन समूह
तिगवा में भागवत कथा एवं शतचंडी यज्ञ का आयोजन मरही माता मंदिर भक्तों की लगी कतार
ग्राम पंचायत बचैया में स्वच्छता के नाम पर मची लूट खुली पोल
जीतू पटवारी बहोरीबंद में सभा को संबोधित करते हुए
मरही माता मंदिर से रूपनाथ धाम तक निकाली गई पदयात्रा
ग्राम पंचायत बुधनवारा में ताला बंद बस्ती में लगा गंदगी का अंबार
कृषि विभाग के अधिकारियों ने चलाया जागरूकता अभियान
1
/
41











