Home Uncategorized कलेक्टर श्री यादव ने सिनगौंडी़ लोक सुनवाई में सुनीं 58 ग्रामीणों की...

कलेक्टर श्री यादव ने सिनगौंडी़ लोक सुनवाई में सुनीं 58 ग्रामीणों की समस्यायें

40
0

कटनी   कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत सिनगौंडी पहुंच कर यहां आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 58 ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

          इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और सरपंच जयप्रकाश नारायण निगम मौजूद रहे।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगायें

          लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान ग्राम खिरवा स्थित फुटहा टोला, नई बस्‍ती के ग्राम वासियों ने कलेक्‍टर श्री यादव को आवेदन देते हुये बताया कि गांव में पारधी आकर अवैध रूप से शासकीय जमीन में बस गये हैं एवं अवैध शराब का निर्माण एवं विक्रय करते हैं। इस वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर लगवायें

          ग्राम सिनगौड़ी के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग करते हुये कहा कि नई बस्‍ती का ट्रांसफार्मर 1 वर्ष पूर्व जल गया था। परंतु आज तक उसकी जगह दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। इस वजह से यहां रह रहे लोग बिजली की समस्‍या से जूझ रहें हैं। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने बिजली विभाग को निश्चित समयावधि में ट्रांसफार्मर बदलकर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

गांव की सड़क मुख्‍य मार्ग से जुड़वायें

ग्राम खिरवा के ग्रामीणों ने कलेक्‍टर श्री यादव से मांग की, कि चहला टोला एवं फुटहा टोला, नई बस्‍ती की रोड को सीधे सिनगौड़ी पिपरिया मुख्‍य मार्ग में जोड़ दिया जाय। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निश्चित समयावधि में आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

पेयजल समस्‍या का करें निराकरण

          लोक सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत सिरोजा गड़रिया निवासी पंचम लाल द्विवेदी, राजेश द्विवेदी एवं अन्‍य ग्रामीणों ने आवेदन देते हुये कहा कि कुटी मुहल्‍ला में 48 नलजल उपभोक्‍ता है। पानी की टंकी एवं पाइप लाइन का कार्य 3 वर्ष पूर्व पूरा किया जा चुका है। परंतु आज तक जल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। जिससे हम सभी शुद्ध पेयजल से वंचित हैं। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जल निगम को समय-सीमा में आवश्‍यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण के निर्देश दिए।


Google search engine

Google search engine

Google search engine




Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here