कटनी – जिले के 6 विकासखंडों के 199 ग्रामों और 136 ग्राम पंचायतों में निवासरत जनजातीय वर्ग के समुदायों को अपनी आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिए शासन द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये चिन्हित गांवों में संबंधित विभागों की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान हेतु आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ व अभियान के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत, सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा मानव जीवन विकास समिति के सचिव एवं पर्यावरणविद् श्री निर्भय सिंह सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनजातीय विकास के नजरिये से यह शासन का एक महत्वाकांक्षी अभियान है। जिसके क्रियान्वयन की नियमित और उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान की वे स्वयं प्रत्येक समय-सीमा बैठक में नियमित मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी आदि कर्मयोगी अभियान का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय समूह का विकास व उन्हें प्रगति की मुख्य धारा से जोड़ना है। श्री गेमावत ने इसके लिए क्षमता संवर्धन और चरणबद्ध बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।इस मौके पर आदि कर्मयोगी अभियान के जिला स्तरीय 7 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अभियान के विभिन्न पहलुओं व घटकों की पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि जनजातीय समूह के बीच अब सहानुभूति पूर्वक नहीं बल्कि समानुभूतिपूर्वक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। अभियान के तहत प्रस्तावित कार्ययोजना का महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में अनुमोदन भी कराया जाना है।इसके पूर्व कलेक्टर श्री यादव ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और जनजातीय जननायक भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण सत्र में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विमल चौरसिया, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला श्रम अधिकारी केबी मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे। इनके अलाव जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर में सुरेश बरोले, एसडीओ फॉरेस्ट, अनीता उसरेठे, इन्द्र कुमार साहू, शत्रुघ्न त्रिपाठी, आलोक पाठक, विजयलक्ष्मी मराबी आदि की उपस्थिति रही।
आदि कर्मयोगी अभियान के चिन्हित सभी गांवों में योजनाओं का सुनिश्चित हो बेहतर क्रियान्वयन- कलेक्टर श्री यादव अभियान के तहत क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की होगी नियमित मॉनिटरिंग- कलेक्टर श्री यादव आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1
/
41
श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज जी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ
बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया खाटू श्याम जी का जन्मदिन
बहोरीबंद में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
बहोरीबंद में विशाल दंगलका आयोजन वीडियो को पूरा देखें
बहोरीबंद मे हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया था दशहरा चल समारोह
जगह जगह हुआ हवन एवं भंडारे कार्यक्रम
तिगवा में विशाल दंगल का आयोजन 1225 कलसो की निकाली विशाल शोभा यात्रा
September 28, 2025
जगह जगह हुई दुर्गा प्रतिमा की स्थापना देखने उमढ रहा विशाल जन समूह
तिगवा में भागवत कथा एवं शतचंडी यज्ञ का आयोजन मरही माता मंदिर भक्तों की लगी कतार
ग्राम पंचायत बचैया में स्वच्छता के नाम पर मची लूट खुली पोल
जीतू पटवारी बहोरीबंद में सभा को संबोधित करते हुए
मरही माता मंदिर से रूपनाथ धाम तक निकाली गई पदयात्रा
ग्राम पंचायत बुधनवारा में ताला बंद बस्ती में लगा गंदगी का अंबार
कृषि विभाग के अधिकारियों ने चलाया जागरूकता अभियान
1
/
41











