Home इंदौर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में कटनी टॉप टेन...

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में कटनी टॉप टेन जिलों में पुलिस, जिला पंचायत और नगर निगम ने भी हासिल किया ए ग्रेड

46
0

कटनी – कटनी जिला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में प्रदेश के 28 जिलों के प्रथम समूह में टॉप टेन जिलों में शामिल है। कटनी जिले ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के नियमित अनुश्रवण और पर्यवेक्षण की वजह से प्रथम समूह के 28 जिलों में छठवां स्थान अर्जित किया है। राज्य शासन द्वारा शनिवार को प्रदेश के जिलों की सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण के आधार पर जारी की गई ग्रेडिंग में कटनी जिले ने 83.4 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड हासिल कर छठवां स्थान अर्जित किया है।

 

अग्रणी जिलों में शामिल

कटनी जिला प्रथम समूह के 28 जिलों में छठवें स्‍थान पर रहा है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने विभागों के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता के साथ परिणामोन्मुखी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जिले ने बीते अगस्‍त माह में प्राप्त कुल 9 हजार 294 शिकायतों में से 49.41 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड हासिल कर कुल 83.4 वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया।

 

उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन की निरंतर समीक्षा के परिणामस्वरूप कटनी जिला पिछले 12 माहों से लगातार प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है।

 

इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिला प्रशासन के अमले को उल्‍लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने और भी जोश और जज्बे के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रशासन में शुचिता, पारदर्शिता तथा सुशासन का बेहतर माध्यम होने के साथ ही आमजन की समस्याओं के निराकरण का भी अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों की शिकायतों और समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर उन्हें सहूलियत दी जाए। शिकायतों के त्वरित और संतुष्टिपूर्ण निराकरण से आमजन का प्रशासन पर भरोसा बढ़ता है।

 

पुलिस ,नगर निगम और जिला पंचायत ने भी हासिल किया ए ग्रेड

सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निपटारे के मामले में कटनी जिले के पुलिस विभाग को सातवां स्थान मिला है। पुलिस विभाग ने अगस्‍त माह में 847 शिकायतों में से 52.49 वेटेज स्कोर के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर ए ग्रेड हासिल किया। जबकि सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निपटारे के मामले में जिला पंचायत को 20वां स्थान मिला है। जिला पंचायत अपने समूह में 47.64 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड में तथा नगर निगम ने 14वें स्थान पर रहकर अगस्‍त माह में प्राप्त 656 शिकायतों का 47.29 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड हासिल किया है। इस प्रकार जहां कटनी पुलिस ने कुल 87.41 वेटेज स्कोर हासिल किया है। वहीं जिला पंचायत ने 83.13 कुल वेटेज स्कोर और नगर निगम ने 86.39 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड अर्जित किया है।


Google search engine

Google search engine

Google search engine




Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here